राजस्थान में पेपरलीक की घटनाओं का जिम्मेदार कोन?
आए दिन भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर का लीक होना गंभीर चिंतन का विषय बन गया
कांग्रेस की अशोक गहलोत की राजस्थान में सरकार है जिनकी छवि राजस्थान में एक गांधीवादी और जननेता की छवि है लेकिन आए दिन पेपर लीक होना उनकी इस छवि पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है की कैसे सरकार की नाक के नीचे से एक के बाद एक परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे है
देखने में आया है पेपर के टाइम कई जिलों में नेटबंदी कर दी जाती है प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रहा है लेकिन ये कैसे संभव है इतना सब करने के बाबजूद पेपर लीक हो रहा है इसका मतलब सरकार में ही कोई ऐसा है जो इन संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहा है
ऐसे लगातार मामलो से छात्रों में लगातार मायूसी छाई हुई है की तैयारी करे या पेपर खरीदने पे ध्यान लगाए ऐसे घृणित कार्यो पर रोक लगाने के लिए सरकार को जल्दी उचित कदम उठाने होंगे नही तो सरकार की किरकिरी होना तय है अभी वर्तमान में रीट भर्ती का दूसरा पेपर भी ऐसी ही संभावनाओं का शिकार होता दिख रहा है जोधपुर में जो गिरफ्तार हुए है उसमे भी कुछ झोल नजर आ रहा है
सभी प्रतियोगी छात्रों की तरफ से सरकार से विनम्र निवेदन है की सरकार ऐसी घटनाओं पर रोक लगाओ क्योंकि पेपर नेटबंदी से नही पेपर तिजोरियों से लीक हो रहे है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें