बोतल के अंदर चारपाई बनाने की कला कितनी अदभुत है
#हूनर #art #कला
कांच की बोतल में चारपाई बनाकर बोतल के अंदर ही चारपाई बुनने की बेजोड़ कला।
जी हां इस अनूठी कला के कलाकार हैं श्री मदनलाल कटारिया जो राजस्थान के जोधपुर जिले के मुंगेरिया गांव के रहने वाले हैं।इस बोतल के अंदर जो चारपाई दिख रही है वो मदनलाल के हाथों का ही हूनर हैं।
बकौल मदनलाल जब से सोशल मीडिया पर इनकी कलाकारी की बात फैली तो आसपास के लोग इनकी कलाकारी देखने आने लगे।जबकि वे अपने इस हूनर को उजागर करना नहीं चाहते इसलिए आने वाले लोगों से हूनर को महफूज रखने ले लिए वे रात को यह चारपाई बनाते हैं।
Kitne din me banti hai aur kya kimat hai :
तीन से चार दिन में एक चारपाई बन जाती है।कला के कद्र दान इसे 500 से 1000 रुपये में खरीद भी रहे हैं।मदनलाल के पास इनकी बुकिंग भी आने लगी है।आवश्यकता इस बात की है कि स्थानीय प्रशासन इस कला को उचित मंच दें तो कलाप्रेमियों में मदनलाल ख्याति प्राप्त कर पाएं व इन्हें इस कला की उचित कीमत भी मिलें।
स्थानीय तकनीकी के जानकार की मदद से स्वयं मदनलाल एक फर्म बनाकर इन्हें फ्लिपकार्ट या अमेज़ॉन पर बेचें तो इस अनूठी चारपाई को 3 से 4 हजार में आसानी से बेचा जा सकता है।
मदनलाल के अनुसार इस अनूठी चारपाई को बनाने में बहुत कम औजार काम में लेते है नीम की लकड़ी से चाकू व एक खास प्रकार की सुई की मदद से यह चारपाई बनाते है।बस जरूरत है तो कला को कद्रदानों की।आज से पहले आपने भोपों द्वारा भूतों को बोतल में बन्द कर टांगने की कपोल-कल्पित बातें तो सुनी होगी पर मदनलाल जैसे कलाकार की कला से आज आप परिचित हुए।
मैं मदनलाल की इस कला का सम्मान करता हूँ व मदनलाल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें