भारत में 59 लाख टन लिथियम मिला कीमत 3.3लाख करोड़
जम्मू कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है इसकी कीमत 3.3 लाख करोड़ रुपए है भारत चीन से 80% लिथियम का आयात करता है अब लिथियम का जो भंडार मिला है वह चीन के कुल भंडार से 4 गुना ज्यादा है ऐसे में अगर भारत प्रोडक्शन में कामयाब हो जाता है तो भारत भी खाड़ी देशों जितना अमीर हो सकता है
आज की स्टोरी में जानेंगे कि किस प्रकार लिथियम भारत की इकोनामी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है_
भारत दुनिया में लिथियम की डिमांड पूरी कर सकता है । ग्लोबल लेवल पर हर साल 1 लाख मेट्रिक टन लिथियम का उत्पादन होता है भारत अपने लिथियम भंडार को लिथियम रिजर्व में कन्वर्ट करने में सफल हो गया तो हम न केवल डोमेस्टिक लेवल पर बल्कि ग्लोबल लेवल पर लिथियम एक्सपोर्ट करने में आत्मनिर्भर हो जायेगा
by : Kuldeep Gurjar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें